Maa2Mom turns 3, Celebration at Hop N Jump Borivali

Maa2Mom turns 3, it’s anniversary was celebrated in grand way on auspicious occasion of Dasehra at Hope N Jump, Borivali. All Maa2Mom moms were dressed in different shades of Pink. The theme of the Celebration was Dil to Bachha hai Ji…The guest of honour was *Era Tak, who is an amazing writer and a Artist also writing scripts for Movie’s. Era motivated the community and appreciated the work, Maa2Mom is doing by empowering women.

Play back singer Nidhi Anuj Sharma sung some melodies songs for all the moms. Pallavi Nahar Mehta also receited some beautiful Poetries, which were dedicated to all Moms. Founder Jyoti Agrawal said, she started her journey alone 3 years back, and now she is proud to announce that more than 27000 thousands Mom are now connected with her.

 

Food Partner Saanchi’s Nutrition Hub served nutritious Food for the invitees.

The event was loved and appreciated by all. Maa2Mom plans to come up with more such endeavours to uplift and empower women in different ways.

https://youtu.be/D5lhpNcxdrk

माँ टू मॉम ने अपना तीसरा वर्षगाँठ हॉप एन जम्प, बोरीवली में मनाया।

माँ टू मॉम ने अपना तीसरा वर्षगाँठ, दशहरे के शुभ अवसर पर, बोरीवली के हॉप एन जम्प में बेहद शानदार तरीके से मनाया, जहाँ कई माएं कई ढंग के गुलाबी परिधानों में सजी हुई अपने बच्चों के संग शामिल हुई। इस अवसर का थीम एक लोकप्रिय गीत “दिल तो बच्चा है जी” पर आधारित था। मुख्य अतिथि लेखिका, कलाकार व बॉलीवुड फिल्मों की कथाकार इरा टाक थी। इरा ने अपने मनमोहक व लुभावने लब्जों में ‘माँ टू मॉम’ के प्रयासों की सराहना की, जो की महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन प्रयास साबित हो रहा है।

इस शुभ अवसर पर पार्श्वगायिका निधी अनुज शर्मा ने वहाँ मौजूद समस्त मॉम के लिये अपने गीतों से उनका मनोबल बढ़ाया, कवियत्री पल्लवी नाहर मेहता ने भी अपनी कविताओं से वातावरण को ममतामयी बना दिया। माँ टू मॉम की संस्थापिका ज्योति अग्रवाल ने बताया की तीन वर्ष पहले यह यात्रा जब उन्होंने शुरू की थी, तब सिर्फ उनके परिवार का सपोर्ट था, परन्तु जैसे कि कहा जाता है “मैं अकेला ही चला था मंज़िल की ओर, लोग जुड़ते गए, और कारवाँ बनता गया”, उसी तरह आज उन्हें गर्व है की अब उनके साथ पूरे देश के २७००० से ज्यादा माओं का सहयोग प्राप्त है।

फ़ूड पार्टनर ‘साँची न्यूट्रिशन हब’ ने अपने न्यूट्रीशस फ़ूड से मेहमानों का स्वागत किया।

बेहद शानदार इस समारोह में शामिल सारी माएँ एवं बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। माँ टू मॉम भविष्य में और भी कई तरह की योजनाओं पर क्रियाशील है, जो इनसे जुड़े महिलाओं को कई तरह की योजनाओं से लाभान्वित करेंगे।